Musk-Twitter Deal: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर के बीच सौदे में अहम मोड़ आया है। मस्क ने आरोप लगाया है कि ट्विटर के अधिकारियों ने व्हिसलब्लोअर पीटर जैटको (Peiter Zatko) को कंपनी की सभी गलतियों के सबूत नष्ट करने का आदेश दिया था। मस्क ने यह आरोप Zatko के खुलासे पर लगाया है। मस्क के अटार्नी ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal), ट्विटर के टॉप को दो अटार्नी- विजया गड्डे (Vijaya Gadde) और सीन एजेट (Sean Edgett) और चीफ प्राइवेसी ऑफिसर Damien Kieran पर आरोप लगाया है।