Get App

ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर Tesla साइबरट्रक में विस्फोट, 1 की मौत, एलॉन मस्क ने बताया आतंकी हमला

Tesla Cybertruck explosion: नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लास वेगास होटल के बाहर जिस टेस्ला साइबरट्रक में विस्फोट हुआ, उसके पिछले हिस्से में आतिशबाजी के मोर्टार और कैंप ईंधन के कनस्तर भरे हुए पाए गए है। इस विस्फोट में वाहन के अंदर बैठे एक संदिग्ध की मौत हो गई। संभावित आतंकवादी हमले की गहन जांच शुरू हो गई है

Akhileshअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 10:30 AM
ट्रंप इंटरनेशनल होटल के बाहर Tesla साइबरट्रक में विस्फोट, 1 की मौत, एलॉन मस्क ने बताया आतंकी हमला
Tesla Cybertruck explosion: पुलिस ने कहा कि होटल को खाली करा लिया गया है। FBI मामले की जांच कर रहे हैं

Tesla Cybertruck explosion: अमेरिका के लास वेगास में नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में बुधवार को जोरदार विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। इस ब्लास्ट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहन ट्रंप इंटरनेशनल होटल के कांच के एंट्री गेट पर रुका और फिर "बड़ा विस्फोट" हुआ। पुलिस ने कहा कि होटल को खाली करा लिया गया है। बताया जा रहा है कि टेस्ला साइबरट्रक में मोर्टार और ईंधन के कनस्तर रखे हुए थे।

लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस और क्लार्क काउंटी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वाहन के अंदर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, आसपास मौजूद सात लोग मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार दोपहर वाहन से शव को निकाला और अंदर मौजूद सबूतों को इकट्ठा करने में जुट गए। इस घटना के संबंध में राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी जानकारी दे दी गई है।

लास वेगास में FBI कार्यालय के अधिकारी जेरेमी श्वार्ट्ज ने कहा, "हमारा पहला लक्ष्य इस घटना में शामिल व्यक्ति की पहचान करना है और इसके बाद पता लगाया जाएगा कि कहीं यह कोई आतंकवादी घटना तो नहीं थी।"

पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमैहिल ने कहा कि अधिकारियों ने पता लगा लिया है कि कोलोराडो में 'टुरो' आनलाइन ऐप के माध्यम से किसने यह वाहन किराए पर लिया था। लेकिन जांच के बाद ही व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी दी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें