Tesla Cybertruck explosion: अमेरिका के लास वेगास में नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में बुधवार को जोरदार विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। इस ब्लास्ट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहन ट्रंप इंटरनेशनल होटल के कांच के एंट्री गेट पर रुका और फिर "बड़ा विस्फोट" हुआ। पुलिस ने कहा कि होटल को खाली करा लिया गया है। बताया जा रहा है कि टेस्ला साइबरट्रक में मोर्टार और ईंधन के कनस्तर रखे हुए थे।