Trump Effect: एक बार फिर अमेरिकी सरकार में वापसी के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एआई में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया है। उनकी इस नीति से टेक कंपनियों को अच्छा सपोर्ट मिला है। ट्रंप की एआई में निवेश बढ़ाने की नीति से एशियाई मार्केट लहालोट हो गए। जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225), ताइवान का ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) और दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) इंडेक्स 1-1 फीसदी से अधिक उछल गया। भारत में भी पॉजिटिव रुझान है और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी ग्रीन हैं। हालांकि चीन में टैरिफ वार की आशंका पर बिकवाली का दबाव है।