Twitter Sues Elon Musk: Twitter ने एलॉन मस्क के खिलाफ कोर्ट में केस फाइल कर दिया है। उसने Delaware Court से अनुरोध किया है कि वह मस्क को ट्विटर की डील पूरी करने का आदेश दे। मस्क ने पिछले हफ्ते ट्विटर को खरीदने की डील पूरा करने से इनकार कर दिया था। अप्रैल में उन्होंने खुद ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी। यह डील 44 अरब डॉलर में होने वाली थी। मस्क ने ट्विटर के एक शेयर के लिए 54.20 डॉलर की कीमत चुकाने की पेशकश की थी। ट्विटर के बोर्ड से भी इस डील को मंजूर मिल चुकी थी।