UAE Green Visa : हाई नेटवर्थ इंडिविजुअर्स यानी अमीरों, आंत्रप्रेन्योर्स और हाई स्किल्ड प्रोफेशनल्स के लिए यूनाइटेड अरब एमीरेट्स (UAE) घूमना और वहां सेटल होना आसान हो गया है। दरअसल यूएई की सरकार ने कई वीजा और एंट्री परमिट रिफॉर्म्स का ऐलान किया है। इन रिफॉर्म्स में पांच साल के ग्रीन वीजा को खोलना शामिल है।