Get App

UAE : इनवेस्टर्स, स्किल्ड प्रोफेशनल्स को 5 साल का Green Visa देगा यह अरब देश, जानिए इससे जुड़ी हर डिटेल

हाई नेटवर्थ इंडिविजुअर्स यानी अमीरों, आंत्रप्रेन्योर्स और हाई स्किल्ड प्रोफेशनल्स के लिए यूनाइटेड अरब एमीरेट्स (UAE) घूमना और वहां सेटल होना आसान हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2022 पर 5:14 PM
UAE : इनवेस्टर्स, स्किल्ड प्रोफेशनल्स को 5 साल का Green Visa देगा यह अरब देश, जानिए इससे जुड़ी हर डिटेल
पांच साल वाला ग्रीन वीजा पहले से लोकप्रिय गोल्डन वीजा और कई एंट्री वाले पांच साल के टूरिस्ट वीजा के अलावा है। नए रिफॉर्म और पांच साल का ग्रीन वीजा सितंबर, 2022 से प्रभावी हो जाएगा

UAE Green Visa : हाई नेटवर्थ इंडिविजुअर्स यानी अमीरों, आंत्रप्रेन्योर्स और हाई स्किल्ड प्रोफेशनल्स के लिए यूनाइटेड अरब एमीरेट्स (UAE) घूमना और वहां सेटल होना आसान हो गया है। दरअसल यूएई की सरकार ने कई वीजा और एंट्री परमिट रिफॉर्म्स का ऐलान किया है। इन रिफॉर्म्स में पांच साल के ग्रीन वीजा को खोलना शामिल है।

पांच साल वाला ग्रीन वीजा पहले से लोकप्रिय गोल्डन वीजा और कई एंट्री वाले पांच साल के टूरिस्ट वीजा के अलावा है। नए रिफॉर्म और पांच साल का ग्रीन वीजा सितंबर, 2022 से प्रभावी हो जाएगा।

यूएई का 5 साल का green visa

इन तीन कैटेगरीज के विदेशी को यूएई सरकार द्वारा पांच साल का ग्रीन वीजा दिया जाएगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें