अमेरिका (US) इस समय में आसमान में उड़ने वाले गुब्बारों को लगातार निशाना बना रहा है। अमेरिकी एयरफोर्स ने एक और फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (Flying Objects) को मार गिराया है। रविवार को अमेरिकी फाइटर जेट ने हूरोन झील के ऊपर एक और फ्लाइंट ऑब्जेक्ट को मार गिराया। ये पिछले 8 दिनों में गिराया गया चौथा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट है। अब इसके मलबे की तलाश की जा रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीमा पर दिखे इस फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराने का आदेश दिया था। इसके बाद अमेरिकी फाइटर जेट F-16 ने कार्रवाई की।