Get App

Tech War: DeepSeek ने चोरी कर मचाया धूम? Microsoft ने शुरू की जांच

Tech War: इस महीने की शुरुआत में डीपसीक ने एक नया ओपन-सोर्स एआई मॉडल आर1 लॉन्च किया। एआई की दुनिया में चीन को अमेरिका से वर्षों पीछे माना जा रहा था लेकिन वहां के एआई स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) के लेटेस्ट एआई मॉडल ने अमेरिकी कंपनियों को तगड़ा झटका दे दिया। हालांकि अब आरोप लग रहे हैं कि डीपसीक ने चोरी कर धूम मचाया है और माइक्रोसॉफ्ट ने इसकी जांच शुरू कर दी है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 1:53 PM
Tech War: DeepSeek ने चोरी कर मचाया धूम? Microsoft ने शुरू की जांच
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और ओपनएआई (OpenAI) इस बात की जांच कर रही है कि कहीं डीपसीक से जुड़े ग्रुप ने ओपनएआई के टेक्नोलॉजी से डेटा आउटपुट गलत तरीके से तो हासिल नहीं किया?

Tech War: चीन के एआई स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) के लेटेस्ट एआई मॉडल ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। अब सामने आ रहा है, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) और ओपनएआई (OpenAI) इस बात की जांच कर रही है कि कहीं डीपसीक से जुड़े ग्रुप ने ओपनएआई के टेक्नोलॉजी से डेटा आउटपुट गलत तरीके से तो हासिल नहीं किया? यह जानकारी न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को सूत्रों के हवाले से मिली है। इस मामले में माइक्रोसॉफ्ट के सिक्योरिटी टीम की नजरें ऐसे कुछ लोगों पर है जिनके बारे में उनका मानना है कि वे डीपसीक से जुड़े हो सकते हैं और ओपनएआई एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) का इस्तेमाल करके बड़ी मात्रा में डेटा निकाल रहे थे।

Microsoft ने OpenAI को किया सतर्क

सॉफ्टवेयर डेवलपर अपने ऐप में ओपनएआई के एआई मॉडल को मिलाने के लिए एपीआई का इस्तेमाल करते हैं और इसके लाइसेंस के लिए पेमेंट करते हैं। अब माइक्रोसॉफ्ट ने पाया कि कुछ लोग जो डीपसीक से जुड़े हो सकते हैं, वे एपीआई के जरिए बड़ी मात्रा में डेटा निकाल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक ओपनएआई की सबसे बड़ी निवेशक माइक्रोसॉफ्ट ने ओपनएआई को इसके बारे में बता दिया है। इस प्रकार की एक्टिविटी ओपनएआई के टर्म ऑफ सर्विस का उल्लंघन कर सकती हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एआई शख्स डेविड सैक्स ने मंगलवार को ही दावा किया था कि इस बात कें गहरे सबूत हैं कि डीपसीक ने ओपनएआई के मॉडल के आउटपुट का उपयोग अपने तकनीकी विकास के लिए किया। फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने डिस्टिलेशन नामक एक तकनीक का उल्लेख किया जिसमें एक एआई मॉडल दूसरे के आउटपुट का उपयोग करके प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए उसके समान ही क्षमताएं विकसित कर लेता है। हालांकि उन्होंने सबूतों के बारे में खुलासा नहीं किया। इसके जवाब में ओपनएआई के प्रवक्ता ने डीपसीक का नाम तो नहीं लिया लेकिन चीन का नाम लेते हुए यह जरूर कहा कि कुछ कंपनियां अमेरिका के एआई कंपनियों के मॉडल्स को डिस्टिल करती हैं। इसे लेकर ओपनएआई के प्रवक्ता ने कहा कि बचाव में कंपनी लगी हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें