US vs Colombia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Danald Trump) की धमकी पर कुछ ही घंटे में कोलंबिया ने यू-टर्न ले लिया। टैरिफ वार के प्रहार से बचने के लिए यह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की सभी शर्तों को मानने पर राजी हो गया है। इससे पहले वामपंथी रुझान वाले कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा था कि उन्होंने अपने एक्स्टर्नल ट्रेड मिनिस्टर को अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क 25% तक बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही X (पूर्व नाम Twitter) पर उन्होंने एक लंबे ट्वीट में कहा था कि अमेरिका कभी भी कोलंबिया को दबा नहीं सकता है। हालांकि फिर कुछ ही घंटे में कोलंबिया को नरम होना पड़ा।
