Get App

Sriram Krishnan: कौन हैं श्रीराम कृष्णन? भारतीय-अमेरिकी ट्रंप सरकार में संभालेंगे AI की कमान, मस्क का भी कर चुके हैं सहयोग

Sriram Krishnan: डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया है। ट्रंप ने कहा कि श्रीराम कृष्णन व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम करेंगे। कृष्णन पहले माइक्रोसॉफ्ट, X, याहू, फेसबुक और स्नैप की प्रोडक्ट टीम का नेतृत्व कर चुके हैं

Akhileshअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 11:46 AM
Sriram Krishnan: कौन हैं श्रीराम कृष्णन? भारतीय-अमेरिकी ट्रंप सरकार में संभालेंगे AI की कमान, मस्क का भी कर चुके हैं सहयोग
Sriram Krishnan: अमेरिका की कमान संभालने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम में एक और भारतवंशी श्रीराम कृष्णन को शामिल किया है

Who is Sriram Krishnan News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति और लेखक श्रीराम कृष्णन को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) पर व्हाइट हाउस का वरिष्ठ नीति सलाहकार नियुक्त किया है। ट्रंप ने रविवार (22 दिसंबर) को इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा, "श्रीराम कृष्णन आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस पर 'व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी' में वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम करेंगे।" ट्रंप ने रविवार को AI से जुड़ी कई नियुक्तियों की घोषणा की।

ट्रंप ने कहा, "डेविड के साथ श्रीराम AI के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। साथ ही वह विज्ञान तथा टेक्नोलॉजी पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के साथ काम करते हुए एआई नीति को आकार देने तथा समन्वय करने में मदद करेंगे।" वहीं, कृष्णन ने उन्हें इस पद के लिए नामित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने कहा, "मैं अपने देश की सेवा करने और डेविड के साथ मिलकर AI के क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व कायम रखने का जो मौका मिला है उसके लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।" भारतीय अमेरिकी समुदाय ने कृष्णन को नामित किए जाने का स्वागत किया है।

कौन हैं श्रीराम कृष्णन?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें