Get App

Nepal Plane Crash: जानें कैसे क्रैश होते ही खाक हो गया Yeti Airlines का प्लेन, लैंडिंग से सिर्फ 10 सेकेंड पहले हुआ हादसा, अब तक 68 शव बरामद

Nepal Plane Crash Updates: जानकारी के मुताबिक हादसा काठमांडू से टेकऑफ के करीब 20 मिनट बाद यह हुआ। पोखरा एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि Yeti Airlines का विमान रनवे से 10 सेकेंड की दूरी पर था, तभी उसमें आग की लपटें दिखाई दीं। अब तक 68 शव बरामद किए जा चुके हैं

Curated By: Akhileshअपडेटेड Jan 15, 2023 पर 10:38 PM
Nepal Plane Crash: जानें कैसे क्रैश होते ही खाक हो गया Yeti Airlines का प्लेन, लैंडिंग से सिर्फ 10 सेकेंड पहले हुआ हादसा, अब तक 68 शव बरामद
Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा में लैंडिंग से सिर्फ 10 सेकेंड पहले Yeti Airlines का प्लेन क्रैश हुआ, तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ

Nepal Plane Crash: नेपाल का एक यात्री विमान (Yeti Airlines Plane Crash) पोखरा एयरपोर्ट (Pokhara Airport) पर उतरते समय रविवार को सेती नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई। विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत कुल 72 लोग सवार थे। इनमें 10 विदेशी नागरिक भी शामिल थे। अंधेरा होने के कारण रविवार शाम को तलाशी अभियान शाम तक के लिए रोक दिया गया। नेपाल की सेना कल सोमवार सुबह से खोज और बचाव अभियान जारी रखेगी। अभी तक दुर्घटनास्थल से 68 शव बरामद किए गए हैं।

कैसे हुआ हादसा?

नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (CAAN) ने बताया कि यति एयरलाइंस (Yeti Airlines) के 9N-ANC ATR-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। पोखरा एयरपोर्ट पर उतरते वक्त विमान पुराने एयरपोर्ट और नए एयरपोर्ट के बीच सेती नदी (Seti River) के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल की एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ।

पोखरा एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) कर्मचारी के मुताबिक पोखरा का रनवे पूर्व-पश्चिम दिशा की ओर बना हुआ है। विमान के पायलट ने पहले पूर्व की तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी थी, जिसकी परमिशन मिल गई थी। थोड़ी देर बाद पायलट ने पश्चिम की तरफ से लैंडिंग की परमिशन मांगी और दोबारा परमिशन दे दी गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें