Get App

31 July Deadline: अगर चाहिए 3 फ्री सिलेंडर, सस्ती रसोई गैस, नहीं भरना चाहते जुर्माना, तो 31 जुलाई तक जरूर निपटा लें यह काम

अगर आप सरकार स्कीमों का फायदा उठाना चाहते हैं या जुर्माने से बचना चाहते हैं तो 31 जुलाई से पहले यह काम जरूर निपटा लें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 8:08 PM
31 July Deadline: अगर चाहिए 3 फ्री सिलेंडर, सस्ती रसोई गैस, नहीं भरना चाहते जुर्माना, तो 31 जुलाई तक जरूर निपटा लें यह काम
31 जुलाई से पहले जरूर निपटा लें अपने यह काम।

31 July Deadline: अगर आप सरकार स्कीमों का फायदा उठाना चाहते हैं या जुर्माने से बचना चाहते हैं तो 31 जुलाई से पहले यह काम जरूर निपटा लें। महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय की जाती है। ज्यादातर कंपनियां दाम बढ़ाती है, तो ऐसे में अगर आप सस्ता सिलेंडर पाना चाहते हैं, तो 31 जुलाई तक बुक कर लें। साथ ही अगर 3 फ्री सिलेंडर पाना चाहते हैं, तो बचे 5 दिनों में यह काम निपटा लें। साथ ही जुर्माने से बचने के लिए अपनी ITR 31 जुलाई से पहले फाइल कर दें।

बदल जाएगी सिलेंडर की कीमतें

हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतें तय होती है। 1 अगस्त को पब्लिक सेक्टर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सिलेंडर के रेट तय करेंगी। इस बार उम्मीद है कि कंपनियां रेट बढ़ा सकती है। ऐसे में अगर आप सस्ते में सिलेंडर पाना चाहते हैं तो 5 दिनों के अंदर बुकिंग करा लें।

राशन कार्ड होल्डर को मिलेंगे 3 फ्री सिलेंडर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें