Get App

Bank Employees 5 Days Working: साल 2024 के इस महीने से होगा बैंकों में सिर्फ 5 दिन काम! बैंक्र ब्रांच खुलने—बंद होने का ये होगा नया टाइम

Bank Employees 5 Days Working: गुरुवार को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के कारण सभी बैंक बंद हैं। 15 अगस्त के बाद 16 और 17 अगस्त यानी शुक्रवार और शनिवार को बैंकों में रेगुलर कामकाज होगा। इस बार बैंक कर्मचारियों को लॉन्ग वीकेंड नहीं मिला है। लंबा लॉन्ग वीकेंड सिर्फ कॉरपोरेट कर्मचारियों को ही मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2024 पर 8:05 PM
Bank Employees 5 Days Working: साल 2024 के इस महीने से होगा बैंकों में सिर्फ 5 दिन काम! बैंक्र ब्रांच खुलने—बंद होने का ये होगा नया टाइम
5 Days Working in Bank: बैंक कर्मचारियों की हफ्ते में 2 दिन छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ (IBA) और कर्मचारी यूनियनों के बीच एक समझौते पर साइन हो चुके हैं।

Bank Employees 5 Days Working: गुरुवार को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के कारण सभी बैंक बंद हैं। 15 अगस्त के बाद 16 और 17 अगस्त यानी शुक्रवार और शनिवार को बैंकों में रेगुलर कामकाज होगा। इस बार बैंक कर्मचारियों को लॉन्ग वीकेंड नहीं मिला है। लंबा लॉन्ग वीकेंड सिर्फ कॉरपोरेट कर्मचारियों को ही मिला है। ऐसे में ज्यादातर बैंक कर्मचारी सोच रहे हैं कि उन्हें 5 दिन वर्किंग कब से मिलेगा? बैंक कर्मचारी काफी लंबे समय से पांच दिन वर्किंग की मांग कर रहे हैं। ऐसी उम्मीद है कि सरकार उनकी मांग इस महीने तक पूरी कर सकती है।

बैंकों में कब से होगा 5 दिन वर्किंग?

बैंक कर्मचारियों की हफ्ते में 2 दिन छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ (IBA) और कर्मचारी यूनियनों के बीच एक समझौते पर साइन हो चुके हैं। अब इस समझौते पर सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार साल 2024 के अंत यानी दिसंबस में 5 दिन वर्किंग का ऐलान कर सकती है। ऐसा होने पर बैंक हफ्ते में सिर्फ पांच दिन यानी सोमवार से शुक्रवार तक के लिए ही खुलेंगे। अभी तक बैंक सभी रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद होते हैं।

सरकार से इस महीने तक मिल जाएगी मंजूरी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें