7th Pay Commission DA Hike: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए जल्द ही एक अच्छी खबर आ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार सितंबर 2024 में महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) 1 जुलाई 2024 से लागू होगा। हालांकि, यह बढ़ोतरी 4 प्रतिशत तक भी हो सकती है, यह महंगाई की स्थिति पर निर्भर करेगा। अगर सरकार अगले महीने सितंबर की पहली तारीख को 3 से 4 फीसदी तक डीए बढ़ाती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला डीए बढ़कर 53 से 54 फीसदी हो सकता है।