7th Pay Commission DA Hike Update: 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की उम्मीद है। लेकिन क्या आज नवरात्रि के पहले दिन सरकार डीए में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान करेगी? अगर ऐसा होता है तो डीए बढ़कर 54 फीसदी हो जाएगा। इस साल मार्च 2024 में सरकार ने महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद DA बढ़कर 50% हो गया। है। सरकार इस बार DA को 3-4% और बढ़ा सकती है। सरकार हर हर छह महीने में डीए की समीक्षा करती है, उसके बाद डीए बढ़ाया जाता है। यह बढ़ोतरी मार्च और अक्टूबर में घोषित की जाती है लेकिन ये लागू जनवरी और जुलाई से लागू माना जाता है। ऐसी उम्मीद है कि सरकार नवरात्रि में डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।