Get App

7th Pay Commission: दिवाली से पहले DA हाइक का तोहफा दे सकती है सरकार, जानिए पूरी डिटेल

7th Pay Commission: केंद्र सरकार दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 7वें वेतन आयोग के तहत डियरनेस अलाउंस (DA) और रिलीफ (DR) में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। जानिए कितना डीए हाइक मिल सकता है और यह कब से लागू होगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 17, 2025 पर 9:23 PM
7th Pay Commission: दिवाली से पहले DA हाइक का तोहफा दे सकती है सरकार, जानिए पूरी डिटेल
DA की गणना इंडस्ट्रियल वर्कर्स के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर होती है।

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार जल्द डियरनेस अलाउंस (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) बढ़ोतरी का लाभ दे सकती है। यह 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी DA हाइक हो सकती है, क्योंकि सरकार 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू करने की योजना बना रही है। आइए जानते हैं कि सरकारी कर्मचारियों को DA हाइक का तोहफा कब तक मिल सकता है और इसमें कितनी बढ़ोतरी होने की संभावना है।

कब मिलेगा DA हाइक?

सरकार DA को साल में दो बार रिवाइज करती है। पहली बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई में। नई दर 1 जुलाई से लागू होगी। लेकिन, आमतौर पर इसे सितंबर या अक्टूबर में घोषित किया जाता है। कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए एरियर्स मिलते हैं।

सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद रहेगी कि सरकार त्योहारी सीजन से पहले सितंबर में DA हाइक का ऐलान कर दे। इस बार दिवाली 20 अक्टूबर को है। ऐसे में सरकार सितंबर की सैलरी के साथ एरियर जोड़कर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली का तोहफा दे सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें