Get App

7th pay commission: बदल गया है महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन का फॉर्मूला, अब ऐसे होगी DA की कैलकुलेशन

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) के कैलकुलेशन (DA Calculation) में कुछ बदलाव किए हैं। केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ से फॉर्मूले में बदलाव किया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 09, 2022 पर 4:42 PM
7th pay commission: बदल गया है महंगाई भत्ते के कैलकुलेशन का फॉर्मूला, अब ऐसे होगी DA की कैलकुलेशन
डीए कैलकुलेशन का बदला फॉर्मूला।

7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) के कैलकुलेशन (DA Calculation) में कुछ बदलाव किए हैं। केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ से फॉर्मूले में बदलाव किया गया था। बेस ईयर 2016=100 के साथ वेज रेट इंडेक्स (WRI) की नई सीरीज 1963-65=100 आधार के साथ पुरानी सीरीज को बदल देगी।

4% बढ़ेगा महंगाई भत्ता

सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जुलाई महीने से 4 फीसदी बढ़ना तय किय गया है। हालांकि, इस पर सरकार की तरह से कोई फैसला नहीं आया है। 4 फीसद महंगाई भत्ता बढ़न से कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स के हिसाब से महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। जून 2022 में ये आंकड़ा 129.2 पर रहा है। इसी डेटा के बढ़नेस से महंगाई भत्ता में 4 फीसदी की इजाफा देखने को मिल सकता है।

केंद्र सरकार ने बदला बेस ईयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें