7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) के कैलकुलेशन (DA Calculation) में कुछ बदलाव किए हैं। केंद्र सरकार के श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ से फॉर्मूले में बदलाव किया गया था। बेस ईयर 2016=100 के साथ वेज रेट इंडेक्स (WRI) की नई सीरीज 1963-65=100 आधार के साथ पुरानी सीरीज को बदल देगी।
