7th Pay Commission: त्रिपुरा राज्य के कर्मचारियों को लिए अच्छी खबर है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को पांच प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) देने का ऐलान किया है। साहा ने विधानसभा में यह ऐलान करते हुए कहा कि इस फैसले से राज्य के 1,06,932 कर्मचारियों और 82,000 पेंशनर्स को लाभ होगा। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी।
