ITR Filing 2025: फाइनेंशियल ईयर 2024–25 (असेसमेंट ईयर 2025–26) के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की प्रक्रिया जोरों पर है। अंतिम तारीख 15 सितंबर भले ही कुछ दूर हो, लेकिन टैक्सपेयर्स को केवल फॉर्म भरने तक ही नहीं, उसके बाद भी पूरी सतर्कता बरतनी होगी। इसकी वजह है कि आयकर विभाग इस बार बड़ी संख्या में मामलों को स्क्रूटनी के लिए चिह्नित कर रहा है।