Get App

ITR Filing 2025: रिटर्न फाइल करने के बाद भी रहें सजग, ये 8 गलतियां करेंगे तो झट से आएगा टैक्स नोटिस

ITR Filing 2025: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के बाद भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शन छिपाना, गलत फॉर्म या डिडक्शन का दावा- ऐसी 8 गलती पर तुरंत टैक्स नोटिस आ सकता है। पूरी डिटेल के लिए पढ़ें यह खबर।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 05, 2025 पर 3:58 PM
ITR Filing 2025: रिटर्न फाइल करने के बाद भी रहें सजग, ये 8 गलतियां करेंगे तो झट से आएगा टैक्स नोटिस
अगर आपने सेक्शन 80C, 80D या HRA जैसी कटौतियों का दावा बिना दस्तावेजी प्रमाण के किया है, तो यह गंभीर उल्लंघन है।

ITR Filing 2025: फाइनेंशियल ईयर 2024–25 (असेसमेंट ईयर 2025–26) के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की प्रक्रिया जोरों पर है। अंतिम तारीख 15 सितंबर भले ही कुछ दूर हो, लेकिन टैक्सपेयर्स को केवल फॉर्म भरने तक ही नहीं, उसके बाद भी पूरी सतर्कता बरतनी होगी। इसकी वजह है कि आयकर विभाग इस बार बड़ी संख्या में मामलों को स्क्रूटनी के लिए चिह्नित कर रहा है।

1.65 लाख से ज्यादा मामलों की जांच शुरू

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब तक करीब 1.65 लाख मामलों को सेक्शन 143(2) के तहत विस्तृत जांच के लिए चुना है। यह संख्या बीते वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा है। एक्सपर्ट का कहना है कि सिर्फ ITR फाइल कर देना पर्याप्त नहीं है। अगर विभाग को गड़बड़ी दिखती है, तो नोटिस आ सकता है। भले ही आपने रिटर्न समय पर और सही भर दिया गया हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें