8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और लेबर महासंघ (Confederation of Central Government Employees and Workers) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th Central Pay Commission) के गठन की मांग की। महासंघ का कहना है कि बढ़ती महंगाई और करेंसी वैल्युएशन में गिरावट को देखते हुए यह कदम जरूरी है। महासंघ देशभर के अलग-अलग विभागों जैसे डाक, इनकम टैक्स, अकाउंट्स, सर्वेक्षण, जनगणना, सीपीडब्ल्यूडी, सीजीएचएस आदि में काम कर रहे लगभग 7 लाख केंद्रीय कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें 130 से अधिक संघ और महासंघ शामिल हैं।