Get App

रिटायरमेंट में स्थिर आय का जरिया, म्यूचुअल फंड्स में SWP से कैसे बनेगा भरोसेमंद कैश फ्लो

म्यूचुअल फंड्स में SWP (Systematic Withdrawal Plan) रिटायरमेंट के बाद स्थिर मासिक आय का भरोसेमंद विकल्प है। यह योजना निवेशकों को नियमित नकदी प्रवाह देती है, साथ ही उनकी पूंजी निवेशित रहकर बढ़ती रहती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 15, 2025 पर 12:09 AM
रिटायरमेंट में स्थिर आय का जरिया, म्यूचुअल फंड्स में SWP से कैसे बनेगा भरोसेमंद कैश फ्लो

रिटायरमेंट के बाद सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि हर महीने खर्चों के लिए स्थिर आय कहां से आएगी। नौकरी या बिजनेस से नियमित कमाई बंद हो जाती है, लेकिन खर्चे जारी रहते हैं। ऐसे में निवेशकों के लिए SWP (Systematic Withdrawal Plan) एक ऐसा विकल्प है जो म्यूचुअल फंड्स से नियमित कैश फ्लो उपलब्ध कराता है।

SWP क्या है और कैसे काम करता है

SWP एक ऐसी सुविधा है जिसमें निवेशक अपने म्यूचुअल फंड निवेश से हर महीने या तिमाही तय रकम निकाल सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर किसी ने ₹20 लाख म्यूचुअल फंड में निवेश किया है, तो वे हर महीने ₹20,000 निकालने का विकल्प चुन सकते हैं। बाकी पैसा फंड में निवेशित रहता है और उस पर रिटर्न मिलता रहता है। इस तरह निवेशक को नियमित आय और निवेश पर ग्रोथ दोनों का फायदा मिलता है।

फायदे

SWP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह रिटायरमेंट में पेंशन जैसी स्थिर आय देता है। निवेशक अपनी ज़रूरत के हिसाब से रकम और अंतराल तय कर सकते हैं। साथ ही, यह टैक्स के लिहाज़ से भी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि निकासी पर केवल कैपिटल गेन टैक्स लगता है, न कि पूरी रकम पर।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें