रिटायरमेंट के बाद सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि हर महीने खर्चों के लिए स्थिर आय कहां से आएगी। नौकरी या बिजनेस से नियमित कमाई बंद हो जाती है, लेकिन खर्चे जारी रहते हैं। ऐसे में निवेशकों के लिए SWP (Systematic Withdrawal Plan) एक ऐसा विकल्प है जो म्यूचुअल फंड्स से नियमित कैश फ्लो उपलब्ध कराता है।
