वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर में एडवांस टैक्स कलेक्शन (Advance Tax Collection) पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत बढ़कर 3.54 लाख करोड़ रुपये हो गया। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 15 सितंबर को रात 11.30 बजे तक दर्ज किए गए आंकड़ों के फाइनल टैली में और बढ़ने की संभावना है। 15 सितंबर, जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए एडवांस टैक्स के भुगतान का आखिरी दिन था। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही में एडवांस टैक्स कलेक्शन का आंकड़ा 2.95 लाख करोड़ रुपये रहा था। मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में एडवांस टैक्स कलेक्शन 1.16 लाख करोड़ रुपये रहा था।