Airtel Rupees 155 plan: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने प्रीपेड यूजर्स के लिए अपने मिनिमम मंथली रिचार्ज प्लान को देश कई सर्किलों में महंगा कर दिया है। इन सर्किल के एयरटेल यूजर्स को अब हर महीने कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। जबकि, अभी तक कंपनी का मिनिमम प्लान 99 रुपये में था। अब कुछ सर्किलों में ग्राहकों को न्यूनतम 155 रुपये का रिचार्ज कराना ही होगा। 99 रुपये के प्लान में यूजर्स को सीमित टॉक-टाइम मिलता था लेकिन 155 रुपये में कुछ फायदे एड किये गए हैं।