एयरलाइंस कंपनियों के लिए जल्द अच्छी खबर आ सकती है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के तहत आ सकता है। जीएसटी काउंसिल की 55वीं मीटिंग में इस मसले पर चर्चा होगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक के एजेंडा की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि काउंसिल की अगली बैठक में इस मसले पर बातचीत होगी। यह बैठक 21 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में होने वाली है।
