Get App

Bank Holidays:जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के कारण कब और कहां बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट

Long Weekend Bank Holiday 2025:इस हफ्ते देशभर में बैंक ग्राहकों को अपने काम पहले से निपटाने की जरूरत है, क्योंकि कई राज्यों में लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं। 15 अगस्त 2025 से 17 अगस्त 2025 तक कई जगह बैंकों में छुट्टी रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 1:08 PM
Bank Holidays:जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के कारण कब और कहां बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट
Bank Holidays: इस हफ्ते कब और कहां बंद रहेंगे बैंक।

Long Weekend Bank Holiday 2025:इस हफ्ते देशभर में बैंक ग्राहकों को अपने काम पहले से निपटाने की जरूरत है, क्योंकि कई राज्यों में लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं। 15 अगस्त 2025 से 17 अगस्त 2025 तक कई जगह बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसमें स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और संडे का वीकेंड शामिल है। इसके अलावा आज मणिपुर में 13 अगस्त को पैट्रियट्स डे के मौके पर भी बैंक बंद हैं।

15 अगस्त 2025 (शुक्रवार) पूरे देश में बैंक स्वतंत्रता दिवस पर बंद रहेंगे।

16 अगस्त 2025 (शनिवार) इस दिन जन्माष्टमी / कृष्ण जयंती के कारण गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, श्रीनगर और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

17 अगस्त 2025 (रविवार) पूरे देश में संडे की छुट्टी रहेगी।

16 अगस्त को कहां खुले रहेंगे बैंक?

इस तरह इन राज्यों में तीन दिन का लंबा वीकेंड रहेगा, जिससे बैंकिंग सर्विस पर असर पड़ेगा। हालांकि, 16 अगस्त को सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं होंगे। यह एक वर्किंग सैटरडे है, इसलिए त्रिपुरा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा और हिमाचल प्रदेश में इस दिन बैंक खुले रहेंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें