Bank Locker Rules: आजकल हर कोई अपनी पैसा बैंक में रखता है। वे न सिर्फ जमा पूंजी, बल्कि महंगे गहने, घर-दुकान और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट भी बैंक में रखना पसंद करते हैं। लोग बैंक लॉकर में चीजें जमा करके रखते हैं। अगर आपने भी अपना सामान बैंक लॉकर में रखा है, तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।अगर काफी समय से बैंक लॉकर नहीं खुला है तो आपको एक बार चेक कर लेना चाहिए कि लॉकर कहीं डीएक्टिवेट तो नहीं किया गया है। हाल ही में आरबीआई द्वारा बैंक लॉकर को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइंस में पुराने लॉकर नियमों में कुछ रिवीजन किए गए हैं। कहा जाता है कि अगर लॉकर काफी समय तक न इस्तेमाल किया गया हो तो वह अपने आप बंद हो सकता है। भले ही आप नियमित किराया दे रहे हों। इसमें बैंक लॉकर को एक्टिव नहीं रखने से जुड़े नियम शामिल है।