Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम (Earth Green Term Deposit) शुरू की है। इसका उद्देश्य पैसा जुटाना है। ये पैसा एनवायरमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट में लगाया जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा इस पर 7.15% का सालाना ब्याज दे रहा है। आम जनता, निवासी भारतीय, एनआरआई और HNI निवेशक बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट योजना में निवेश करने के पात्र हैं।