Get App

Bank of Baroda लेकर आया अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम, मिलेगा 7.15% का ब्याज

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम (Earth Green Term Deposit) शुरू की है। इसका उद्देश्य पैसा जुटाना है। ये पैसा एनवायरमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट में लगाया जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा इस पर 7.15% का सालाना ब्याज दे रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 12, 2024 पर 5:34 PM
Bank of Baroda लेकर आया अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम, मिलेगा 7.15% का ब्याज
Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम (Earth Green Term Deposit) शुरू की है।

Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम (Earth Green Term Deposit) शुरू की है। इसका उद्देश्य पैसा जुटाना है। ये पैसा एनवायरमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट में लगाया जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा इस पर 7.15% का सालाना ब्याज दे रहा है। आम जनता, निवासी भारतीय, एनआरआई और HNI निवेशक बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट योजना में निवेश करने के पात्र हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और सीईओ देबदत्त चंद ने कहा कि बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम का शुरुआत जमाकर्ताओं को स्थिर और सुरक्षित वित्तीय रिटर्न का डबल फायदा देगा। अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट के माध्यम से जुटाया गया पैसा हरित परियोजनाओं या एरिया जैसे नवीकरणीय ऊर्जा, स्वच्छ परिवहन, सतत जल और अपशिष्ट प्रबंधन, ऊर्जा दक्षता, जलवायु परिवर्तन अनुकूलन, प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण, हरित भवन, जैव डायवर्सिटी के लिए किया जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा के मौजूदा और नए ग्राहक पूरे भारत में बैंक की किसी भी शाखा के माध्यम से ग्रीन डिपॉजिट खोल सकते हैं।

 

समय 5000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक
BOB Earth  Green  Deposits (सालाना इंटरेस्ट)
एक साल 12 महीने 6.75%
1.5 साल यानी 18 महीने 6.75%
777 दिन 7.15%
1111 दिन 6.40%
1717 दिन 6.40%
2201 दिन 6.40%

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें