BOB FD Rates: आज RBI ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है। आरबीआई के इंटरेस्ट घटाने के बाद अब बैंकों ने FD पर ब्याज दर रिवाइज करना शुरू कर दिया है। रेपो रेट घटने से यह तय है कि बैंक Fixed Deposit पर मिलने वाले इंटरेस्ट को घटाएंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 3 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक की बल्क एफडी पर ब्याज दरों के रिवाइज कर दिया है। ये नई ब्याज दरें 7 फरवरी 2025 से लागू हो गई हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के पीरियड के लिए बल्क एफडी ऑफर करता है। ग्राहक बैंक की वेबसाइट या शाखा पर जाकर नई दरें चेक कर सकते हैं।