बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियों का नियमों के पालन पर होने वाला खर्च बढ़ सकता है। दरअसल, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) सीमापार (क्रॉस बॉर्डर) ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए नए डिसक्लोजर स्टैंडर्ड्स लागू करने पर विचार कर रहा है। एफएटीएफ कई देशों की सरकारों की संस्था है, जिसका काम मनी लाउंड्रिंग पर अंकुश लगाना है। नए नियम के दायरे में क्रेडिट कार्ड और वायर ट्रांसफर भी आएंगे। फाइनेंस मिनिस्ट्री के सूत्रों ने यह जानकारी दी।