Get App

माता-पिता के डिफॉल्टर होने पर एजुकेशन लोन मिलेगा या नहीं? क्या कहते हैं नियम

Education Loan: अगर माता-पिता लोन डिफॉल्टर हैं, तो बच्चे को एजुकेशन लोन मिलेगा या नहीं? नियम क्या कहते हैं और ऐसे में किन रास्तों से मिल सकता है लोन? जानिए वो सभी विकल्प, जो ऐसी स्थिति में काम आ सकते हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड May 11, 2025 पर 5:14 PM
माता-पिता के डिफॉल्टर होने पर एजुकेशन लोन मिलेगा या नहीं? क्या कहते हैं नियम
एक्सपर्ट के अनुसार, अगर छात्र माता-पिता को सह-आवेदक बनाता है और वे डिफॉल्टर हैं, तो बैंक की मंजूरी पाना कठिन हो जाता है।

Education Loan: उच्च शिक्षा लागत दिन-ब-दिन बढ़ रही है। ऐसे में आज एजुकेशन लोन कई छात्रों के लिए जरूरी हो गया है। ऐसे में एक सवाल उठता है कि अगर किसी छात्र के माता-पिता लोन डिफॉल्टर हैं, तो क्या इससे छात्र को एजुकेशन लोन लेने में दिक्कत हो सकती है? एक्सपर्ट का मानना है किहां, लेकिन कुछ शर्तों और विकल्पों के साथ।

बैंक एजुकेशन लोन देते वक्त क्या देखते हैं?

बैंक जब किसी छात्र को एजुकेशन लोन देने का मूल्यांकन करते हैं, तो वे सिर्फ छात्र की अकादमिक योग्यता ही नहीं, बल्कि उसके गारंटर यानी सह-आवेदक की वित्तीय स्थिति और क्रेडिट हिस्ट्री भी देखते हैं। अधिकतर मामलों में माता-पिता ही सह-आवेदक होते हैं।

अगर माता-पिता का CIBIL स्कोर खराब है या वे किसी पुराने लोन पर डिफॉल्ट कर चुके हैं, तो बैंक के लिए जोखिम बढ़ जाता है। नतीजतन:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें