IDFC फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने 17 दिसंबर को बचत खातों (Savings Account) पर जीरो फीस बैंकिंग (Zero Fees Banking) की घोषणा की और आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली 25 बैंकिंग सेवाओं (Banking Service) पर चार्ज माफ कर दिया। बैंकिंग सर्विस (Bank Service) में ब्रांच में कैश जमा और विड्रॉल, थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन, डिमांड ड्राफ्ट, IMPS, NEFT, RTGS, चेक बुक, SMS अलर्ट, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, ATM ट्रांजैक्शन के लिए इंसफिशिएंट बैलेंस, इंटरनेशनल ATM यूसेज आदि जैसे बचत खाते शामिल हैं।