Get App

IDFC First Bank सेविंग्स अकाउंट पर दे रहा जीरो फीस बैंकिंग, यहां से लें पूरी जानकारी

IDFC First Bank ने 18 दिसंबर को अपने स्थापना दिवस के मौके पर इस सुविधा की घोषणा की है। बैंक ने कहा कि ग्राहक ₹10,000 के एवरेज मंथली बैलेंस के साथ-साथ ₹25,000 AMB सेविंग्स अकाउंट वेरिएंट के रूप में कम बनाए रखने वाले इन बेनिफिट का आनंद लेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2022 पर 6:55 PM
IDFC First Bank सेविंग्स अकाउंट पर दे रहा जीरो फीस बैंकिंग, यहां से लें पूरी जानकारी
IDFC First Bank सेविंग्स अकाउंट पर दे रहा जीरो फीस बैंकिंग

IDFC फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने 17 दिसंबर को बचत खातों (Savings Account) पर जीरो फीस बैंकिंग (Zero Fees Banking) की घोषणा की और आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली 25 बैंकिंग सेवाओं (Banking Service) पर चार्ज माफ कर दिया। बैंकिंग सर्विस (Bank Service) में ब्रांच में कैश जमा और विड्रॉल, थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन, डिमांड ड्राफ्ट, IMPS, NEFT, RTGS, चेक बुक, SMS अलर्ट, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट, ATM ट्रांजैक्शन के लिए इंसफिशिएंट बैलेंस, इंटरनेशनल ATM यूसेज आदि जैसे बचत खाते शामिल हैं।

बैंक ने 18 दिसंबर को अपने स्थापना दिवस के मौके पर इस सुविधा की घोषणा की है। बैंक ने कहा कि ग्राहक ₹10,000 के एवरेज मंथली बैलेंस के साथ-साथ ₹25,000 AMB सेविंग्स अकाउंट वेरिएंट के रूप में कम बनाए रखने वाले इन बेनिफिट का आनंद लेंगे।

बैंक ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इसके अलावा, सभी ग्राहकों और विशेष रूप से कम वित्तीय साक्षरता वाले लोगों को लाभ होगा, जिन्हें फीस और चार्ज की गणना करना मुश्किल लगता है।

IDFC फर्स्ट बैंक की तरफ से दी जाने वाली जोरी फीस सर्विस-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें