भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India (SBI) जितने बड़े 4 या 5 बैंक रहें इस उद्देश्य से सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मर्जर के परिणाम पर विस्तृत अध्ययन के बाद सरकारी बैंकों के मर्जर के अगले दौर की शुरुआत करने की योजना बना रही है। ऐसा ईटी की एक रिपोर्ट में बताया गया है। वर्तमान में भारत में सात बड़े और पांच छोटे सरकारी बैंक हैं।
