Get App

Ajit Ratnakar Joshi : कौन हैं डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी, जिन्होंने संभाली RBI के नए कार्यकारी निदेशक की कमान

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए कार्यकारी निदेशक (ED) डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी ने हैदराबाद स्थित बैंकिंग टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में फैकल्टी सदस्य के रूप में भी काम किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 7:37 PM
Ajit Ratnakar Joshi : कौन हैं डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी, जिन्होंने संभाली RBI के नए कार्यकारी निदेशक की कमान
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी को कार्यकारी निदेशक (ED) के पद पर नियुक्त किया है।

Ajit Ratnakar Joshi :  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर यानी कार्यकारी निदेशक (ED) के पद पर नियुक्त किया है। इस पद पर नियुक्ति से पहले वे सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग में प्रधान सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। डॉ. जोशी के पास सांख्यिकी, सूचना प्रौद्योगिकी और साइबर रिस्क मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

अजीत रत्नाकर जोशी बने RBI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए कार्यकारी निदेशक (ED)  डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी ने हैदराबाद स्थित बैंकिंग टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में फैकल्टी सदस्य के रूप में भी काम किया है। इसके अलावा, उन्होंने मैक्रोइकॉनोमिक सांख्यिकी और नीति निर्माण से जुड़ी कई समितियों और कार्य समूहों में अहम भूमिका निभाई है।

कार्यकारी निदेशक के रूप में, डॉ. जोशी सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग के साथ-साथ डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल स्टेबिलिटी की जिम्मेदारी संभालेंगे। डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने, नागपुर विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में मास्टर डिग्री के साथ आईआईटी मद्रास से मौद्रिक अर्थशास्त्र में पीएचडी किया है। वहीं उन्होंने आर्थिक विकास संस्थान, दिल्ली से विकास नीति और योजना में डिप्लोमा भी किया है। वे भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान (CAIIB) के सर्टिफाइड एफिलिएट भी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें