Ajit Ratnakar Joshi : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डॉ. अजीत रत्नाकर जोशी को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर यानी कार्यकारी निदेशक (ED) के पद पर नियुक्त किया है। इस पद पर नियुक्ति से पहले वे सांख्यिकी और सूचना प्रबंधन विभाग में प्रधान सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। डॉ. जोशी के पास सांख्यिकी, सूचना प्रौद्योगिकी और साइबर रिस्क मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है।