Get App

महंगाई को लगी लगाम, आरबीआई ब्याज दरों में बढ़ोतरी के रुख में ला सकता है नरमी: एक्सपर्ट्स

आरबीआई एमपीसी की अगली बैठक अब 30 सितंबर को होगी। अब तक आरबीआई ने 3 बार में अपने रेपो रेट में 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2022 पर 12:26 PM
महंगाई को लगी लगाम, आरबीआई ब्याज दरों में बढ़ोतरी के रुख में ला सकता है नरमी: एक्सपर्ट्स
ICRA का चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नायर का कहना है कि आरबीआई की सितंबर में रेपो रेट में होने वाली बढ़त 25 बेसिस प्वाइंट से भी कम की हो सकती है

जुलाई महीने में महंगाई के मोर्चे पर सरकार को राहत मिलती नजर आई है। जुलाई के महंगाई आंकड़ें उम्मीद के मुताबिक जून की तुलना में बेहतर रहे हैं। जिसको देखते हुए अर्थशास्त्रियों का कहना है कि आरबीआई की रेट सेटिंग मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी अपनी आने वाली बैठकों में ब्याज दरों में कम आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी करने का रुख अपना सकती है।

12 अगस्त को आए आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में खुदरा महंगाई दर 6.71 फीसदी पर रही है जो कि पिछले 5 महीने का सबसे निचला स्तर है। बता दें कि मनीकंट्रोल द्वारा कराए गए एक पोल से यह निकलकर आया था कि जुलाई में खुदरा महंगाई का आंकड़ा जून के 7.01 फीसदी से घटकर 6.7 फीसदी पर आ सकता है। इसके अलावा जुलाई में कोर महंगाई दर भी जून के 6 फीसदी से घटकर 5.8 फीसदी पर आ गई है।

Retail Inflation: महंगाई दर 5 महीनों के निचले स्तर पर आई, जुलाई में 6.71% रहा रिटेल इंफ्लेशन रेट

मनीकंट्रोल की गणना के मुताबिक 5.8 फीसदी पर आने वाली कोर महंगाई दर सितंबर 2021 के बाद अपने निचले स्तर पर है। बता दें कि सितंबर 2021 में भी कोर महंगाई दर 5.8 फीसदी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें