जुलाई महीने में महंगाई के मोर्चे पर सरकार को राहत मिलती नजर आई है। जुलाई के महंगाई आंकड़ें उम्मीद के मुताबिक जून की तुलना में बेहतर रहे हैं। जिसको देखते हुए अर्थशास्त्रियों का कहना है कि आरबीआई की रेट सेटिंग मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी अपनी आने वाली बैठकों में ब्याज दरों में कम आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी करने का रुख अपना सकती है।