खेत से सब्जी तोड़ने की सैलरी यानी मजदूरी 63 लाख रुपये मिल रही है। शायद यह सुनकर आपको आश्चर्य होगा, लेकिन चौंकिए नहीं। यह सच है कि खेत से सब्जी तोड़ने की मजदूरी भी लाखों रुपये मिल रही है।
खेत से सब्जी तोड़ने की सैलरी यानी मजदूरी 63 लाख रुपये मिल रही है। शायद यह सुनकर आपको आश्चर्य होगा, लेकिन चौंकिए नहीं। यह सच है कि खेत से सब्जी तोड़ने की मजदूरी भी लाखों रुपये मिल रही है।
दरअसल, ब्रिटेन के लिंकनशायर में टी एच क्लेमेंट्स एंड सन लिमिटेड नाम की फर्म कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रही है। इस कमी को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकाली गईं हैं। फर्म अपने कर्मचारियों को सालाना 62 हजार पाउंड यानी 63 लाख रुपये ऑफर कर रही है। भारी वेतन के चलते ये नौकरियां लोगों को लुभा रही है।
बता दें कि यह फर्म देश की ज्यादातर सुपरमार्केट में ताजा सब्जियों की सप्लाई करती है। कर्मचारियों की कमी के चलते काम पर असर पड़ रहा है। ऐसे में कंपनी ने सब्जियां तोड़ने के लिए लाखों रुपये दे रही है। कंपनी ने कर्मचारियों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
कंपनी को खेत से बंदगोभी (cabbage) तोड़ने और ब्रोकली (फूलगोभी) की कटाई करने वालों की तलाश है। नौकरी मिलने पर कैंडिडेट्स को 30 पाउंड प्रति घंटे के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि दिन में आठ घंटे और हफ्ते में पांच दिन काम करके कैंडिडेट्स 1200 पाउंड हर हफ्ते कमा सकते हैं। इस हिसाब से हर महीने 4800 पाउंड और साल भर में 62,400 पाउंड कमा सकते हैं। यानी करीब 63 लाख रुपये वेतन पा सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि वो कोरोना वायरस और Brexit के कारण कर्मचारियों की कमी से जूझ रही है। प्रवासी मजदूरों के लिए नई पाबंदी लगा दी गई है। फर्म ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, हम अपनी ब्रोकली की कटाई के लिए फील्ड ऑपरेटिव की तलाश कर रहे हैं, इसके लिए हम प्रति घंटे 30 पाउंड देंगे।
कंपनी का कहना है कि ब्रोकली की कटाई के लिए फील्ड ऑपरेटिव का जॉब फुल टर्म जॉब है। इसमें कर्मचारियों का वेतन इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कितनी सब्जियां चुनते हैं। टीएच क्लेमेंट ने खेत की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। जिसमें दिखाया गया है कि खेतों से छुट्टी लेते समय मजदूरों को आइसक्रीम खिलाई जा रही है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।