Get App

BSNL: फरवरी में बंद हो जाएंगे बीएसएनएल के 3 सुपरहिट प्लान, करोड़ों ग्राहकों को लगेगा झटका

BSNL Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका देने वाली है। BSNL अपने कुछ प्लान बंद करने वाली है। बीएसएनएल के ये प्लान ग्राहकों को बीच सुपरहिट हैं लेकिन ये प्लान 10 फरवर को बंद हो जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 3:49 PM
BSNL: फरवरी में बंद हो जाएंगे बीएसएनएल के 3 सुपरहिट प्लान, करोड़ों ग्राहकों को लगेगा झटका
BSNL Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका देने वाली है।

BSNL Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका देने वाली है। BSNL अपने कुछ प्लान बंद करने वाली है। बीएसएनएल के ये प्लान ग्राहकों को बीच सुपरहिट हैं लेकिन ये प्लान 10 फरवर को बंद हो जाएंगे। ये प्लान 201 रुपये, 797 रुपये और 2,999 रुपये का है। ऐसे में बीएसएनएल यूजर अगर इन प्लान्स को रिचार्ज करते हैं, तो 10 फरवरी से पहले करा लें। ताकि, वह इन प्लान्स का इस्तेमाल कर सकें। वरना बाद में ये मौका नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्लान्स की खासियत।

BSNL का 201 रुपये का प्लान (BSNL Rupees 201 Plan)

बीएसएनएल के 201 रुपये क प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। 201 रुपये के प्लान में 300 मिनट की कॉलिंग और 6GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में और कोई फायदा नहीं मिलता है। ये लंबे समय तक सिम को एक्टिव रखने के लिए बीएसएनएल का बेस्ट प्लान है।

BSNL का 797 रुपये का प्लान (BSNL Rupees 797 Plan)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें