BSNL Recharge Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका देने वाली है। BSNL अपने कुछ प्लान बंद करने वाली है। बीएसएनएल के ये प्लान ग्राहकों को बीच सुपरहिट हैं लेकिन ये प्लान 10 फरवर को बंद हो जाएंगे। ये प्लान 201 रुपये, 797 रुपये और 2,999 रुपये का है। ऐसे में बीएसएनएल यूजर अगर इन प्लान्स को रिचार्ज करते हैं, तो 10 फरवरी से पहले करा लें। ताकि, वह इन प्लान्स का इस्तेमाल कर सकें। वरना बाद में ये मौका नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्लान्स की खासियत।