Get App

Budget 2025: लग्जरी ज्वैलरी होगी सस्ती, बजट में घटी कस्टम ड्यूटी, जानिये ग्राहकों को होगा क्या फायदा

Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना बजट पेश कर चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में ज्वेलरी आर्टिकल और उसकी कुछ आइटम पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। पहले इन पर 25% कस्टम ड्यूटी लागू थी, जिसे अब घटाकर 20% कर दिया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2025 पर 7:45 AM
Budget 2025: लग्जरी ज्वैलरी होगी सस्ती, बजट में घटी कस्टम ड्यूटी, जानिये ग्राहकों को होगा क्या फायदा
Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना बजट पेश कर चुकी है।

Budget 2025: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना बजट पेश कर चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में ज्वेलरी आर्टिकल और उसकी कुछ आइटम पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है। पहले इन पर 25% कस्टम ड्यूटी लागू थी, जिसे अब घटाकर 20% कर दिया गया है। यह बदलाव 2 फरवरी 2025 से लागू होगा। इसके अलावा प्लैटिनम फाइंडिंग्स पर कस्टम ड्यूटी में भारी कटौती की गई है, जो पहले 25% थी, अब इसे 5% कर दिया गया है।

लग्जरी ज्वैलरी की बढ़ेगी डिमांड

ज्वेलरी इंडस्ट्री ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। चांदनी चौक के ज्वैलर तरुन गुप्ता ने बताया कि सरकरा के इस फैसले से घरेलू बाजार में विशेष रूप से लग्जरी ज्वेलरी की मांग को बढ़ाने में मदद करेगा। सरकार ने मध्यम वर्ग की खपत, कृषि क्षेत्र और टेक्नोलॉजी विकास को प्राथमिकता दी है, जो भारत की अर्थव्यवस्था के लिए सही दिशा है। गौरतलब है कि सोना और चांदी पर कस्टम ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे उपभोक्ताओं पर कोई एक्स्ट्रा बोझ नहीं बढ़ेगा। इस फैसले से देश के जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी। इससे निर्यात और घरेलू बाजार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

सरकार ने बजट में गोल्ड पर नहीं बढ़ाई ड्यूटी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें