Canara Bank New Rule from June 1: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को 1 जून से एक तोहफा दिया है। बैंक ने सभी प्रकार के बचत खातों में एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) की जरूरत को पूरी तरह से खत्म करने की घोषणा की है। इसका मतलब यह है कि बैंक के बचत खाते में जमा अगर मिनिमम बैलेंस से कम हुई तो भी खाताधारक पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। इस छूट के दायरे में बचत खाते यानि सेविंग्स अकाउंट, सैलरी अकाउंट, एनआरआई सेविंग्स अकाउंट आदि आएंगे।