Get App

Canara Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! बचत खातों में मिनिमम बैलेंस न होने पर अब नहीं लगेगा जुर्माना

Canara Bank की नई पॉलिसी के चलते वेतनभोगी व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों, प्रवासी भारतीयों और पहली बार बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल करने वालों सहित केनरा बैंक के लाखों ग्राहकों को फायदा होने की उम्मीद है। नई घोषित छूट को लेकर केनरा बैंक ने X पर पोस्ट डाली है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 4:39 PM
Canara Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! बचत खातों में मिनिमम बैलेंस न होने पर अब नहीं लगेगा जुर्माना
Canara Bank का नया आदेश 1 जून, 2025 से प्रभावी हो गया है।

Canara Bank New Rule from June 1: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को 1 जून से एक तोहफा दिया है। बैंक ने सभी प्रकार के बचत खातों में एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) की जरूरत को पूरी तरह से खत्म करने की घोषणा की है। इसका मतलब यह है कि बैंक के बचत खाते में जमा अगर मिनिमम बैलेंस से कम हुई तो भी खाताधारक पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। इस छूट के दायरे में बचत खाते यानि सेविंग्स अकाउंट, सैलरी अकाउंट, एनआरआई सेविंग्स अकाउंट आदि आएंगे।

बैंक ने बयान में कहा कि यह आदेश 1 जून, 2025 से प्रभावी हो गया है। केनरा बैंक के किसी भी बचत खाता ग्राहक को अपने खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन न करने पर पेनल्टी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे पहले, बैंक के ग्राहकों को अपने खाते के टाइप के आधार पर मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस बरकरार रखना पड़ता था। ऐसा न होने पर जुर्माना लगाया जाता था।

पहले कितना था जुर्माना

पहले, ग्राहकों को शहरी शाखाओं में मौजूद बचत खाते में 2,000 रुपये, अर्ध-शहरी शाखाओं में 1,000 रुपये और ग्रामीण शाखाओं में 500 रुपये का मिनिमम मंथली बैलेंस रखना पड़ता था। ऐसा न करने पर जुर्माना लगता था। नई पॉलिसी के चलते वेतनभोगी व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों, प्रवासी भारतीयों (NRI) और पहली बार बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल करने वालों सहित केनरा बैंक के लाखों ग्राहकों को फायदा होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें