2000 Rupees Notes: अगर आपकी जेब में 2000 रुपये के नोट अभी भी हैं तो आज इन नोटों का आखिरी दिन हैं। फटाफट बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर जमा या बदलवा सकते हैं। 7 अक्टूबर 2023 के बाद 2000 रुपये के नोट बैंक या पोस्ट ऑफिस में न तो जमा कर सकेंगे और नहीं बदला सकेंगे। वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का कहना है कि 3.43 लाख करोड़ यानी 2000 रुपये के 96 फीसदी नोट बैंकों में जमा हो चुके हैं। इनमें 87 फीसदी नोट खातों में जमा किए गए हैं। बाकी नोटों को दूसरे नोटों से एक्सचेंज किया गया है। जबकि 13 फीसदी नोट छोटे मूल्य के नोटों से बदले गए हैं। RBI ने कहा कि 3.37 फीसदी यानी 12,000 करोड़ रुपये के नोट अब भी बाजार में मौजूद हैं।
