केंद्र सरकार ने साल 2015 में लोगों को बीमा कवरेज देने के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSYY) को शुरू किया था। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए कोई भी भारतीय जिसकी उम्र 18 से 50 साल के बीच वह पात्र है। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक (SBI) या किसी भी बैंक या फिर किसी भी पोस्ट ऑफिस के जरिए इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।