Get App

DA Hike Latest Update: मोदी सरकार एक बार फिर बढ़ाएगी DA, जानें कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

7th Pay Commission DA Hike latest news: केंद्र सरकार एक बार फिर महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) बढ़ा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 06, 2022 पर 6:22 PM
DA Hike Latest Update: मोदी सरकार एक बार फिर बढ़ाएगी DA, जानें कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
मोदी सरकार एक बार फिर बढ़ाएगी महंगाई भत्ता।

7th Pay Commission DA Hike latest news: केंद्र सरकार एक बार फिर महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) बढ़ा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AICPI Index में दो महीने लगातार कमी आने के बाद मार्च 2022 में 1 प्वाइंट का उछाल आया है। यही कारण है कि DA बढ़ने की उम्मीद जाग गई है। एक बार फिर महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ सकता है। हालांकि, अभी अप्रैल, मई और जून के नंबर आने है जिसके बाद ही सरकार अंतिम फैसला होगा। अगर आगे भी इसमें उछाल आता है, तो जुलाई महीन में डीए में एक और हाइक देखने को मिल सकता है।

मार्च में AICPI नंबर्स में आया उछाल

7th Pay Commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को दो बार महंगाई भत्ता दिया जाता है। पहला जनवरी और दूसरा जुलाई के महीने में दिया जाता है। सरकार ने हाल में 3 फीसदी डीए बढ़ाया था। अगर महंगाई भत्ता जुलाई में रिवाइज होता है, तो इसमें फिर 3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस बीच All India Consumer Price Index में महंगाई बढ़ी नजर आती है, तो सरकार जुलाई में डीए बढ़ा सकती है। जनवरी, फरवरी में इसमें हल्की गिरावट आई थी। जनवरी में डेटा घटकर 125.1 था, जो फरवरी में 125 अंक पर आ गया था। अब मार्च में यह बढ़कर 126 पर पहुंच गया है। अगर आने वाले महीनों में ये और बढ़ता है तो डीए बढ़ना तय है।

DA Hike: इस बार क्या उम्मीद करें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें