Aadhaar-based eKYC for LPG: अब फर्जी आईडी पर रसोई गैस लेना मुश्किल होने वाला है क्योंकि इसे आधार से जोड़ा जाएगा। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी ग्राहकों की पहचान के लिए अब आधार वाली ईकेवाईसी शुरू कर रही है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी। इसके लिए कहीं जाना नहीं है बल्कि घर पर जब एलपीजी सिलिंडर की डिलीवरी होगी, उसी समय इसे पहुंचाने वाला शख्स एक ऐप के जरिए वेरिफाई करेगा। हालांकि ग्राहक अपनी सुविधा के हिसाब से अपनी डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास पहुंचकर भी इसे पूरा कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए न तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने और न ही सरकार कोई डेडलाइन तय किया है।
