Get App

Air Conditioners को इस मोड पर चलाएं, बारिश में उमस भरी गर्मी फौरन होगी दूर, कमरा बन जाएगा लद्दाख

Air Conditioners: बारिश के बाद उमस भरी गर्मी शुरू हो जाती है। जिसमें पसीना चिपचिपाता रहता है। ऐसे में कभी-कभी AC भी काम नहीं करता है। लेकिन इसके लिए आपको अपने AC के फंक्शन में चलाने में बदलाव करना होगा। आपको उस मोड पर AC को चलाना होगा। जिससे उमस भरी गर्मी का एहसास कमरे में न हो

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jun 25, 2023 पर 4:10 PM
Air Conditioners को इस मोड पर चलाएं, बारिश में उमस भरी गर्मी फौरन होगी दूर, कमरा बन जाएगा लद्दाख
Air Conditioners: उमस भरी गर्मी को देखते हुए आप AC को ड्राई मोड में चला सकते हैं

Air Conditioners: इन दिनों देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। इसके बाद उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। यह चिपचिपी गर्मी होती है। जैसे-जैसे उमस शुरू होती है। वैसे-वैसे AC पर दबाव ज्यादा पड़ने लगता है। कमरे में ठंडक भी बहुत कम होती है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर बारिश के बाद AC को किस मोड पर चलाना बेहतर रहता है। जिससे उमस भरी गर्मी से छुटकारा पा सकें। उमस भरी गर्मियों में वातावरण में नमी की मात्रा ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में एयर कंडीशनर के तापमान सेट करके चलाए तो अच्छी कूलिंग मिल सकती है।

वैसे भी अब नए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के साथ AC को ऑपरेट करने के लिए कई मोड भी मिलते हैं। ये सभी सीजन को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। इन सेटिंग्स को समझना काफी आसान है। उमस के लिए भी एसी में खास मोड दिया गया है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिनकी बदौलत आप फौरन उमस भरी गर्मी को चुनौती दे सकते हैं।

किस मोड पर चलाएं AC?

एयर कंडीशनर में उमस के मौसम को ध्यान में रखते हुए ड्राई मोड दिया जाता है। इसका मतलब हुआ सूखा, ग्राउंड फ्लोर। लेकिन इस बात का सेंस क्या निकलता है इस बारे में शायद आपको जानकारी नहीं होगी। दरअसल ड्राई मोड कमरे को सूखा रखने का ही काम करता है। जब नमी ज्यादा होती है तब इस मोड को सेलेक्ट करने के बाद कंप्रेसर अपने आप ही थोड़ी थोड़ी देर पर ऑन ऑफ होता रहता है। जिससे कमरे में मौजूद नमी पूरी तरह से सोख ली जाती है। आपको बेहतरीन कूलिंग मिलती है। अगर आपको अभी तक इस तरीके के बारे में जानकारी नहीं थी तो अब आप इसे आज आजमा सकते हैं। इसके साथ ही अपने कमरे लद्दाख की तरह ठंडा कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें