Get App

Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने दिया आम आदमी को झटका, दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी

Amul Milk Price Hike: भारत के प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने दूध उत्पादों की कीमतों में नए सिरे से संशोधन करते हुए 1 मई, 2025 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कई वैरिएंट में ₹2 प्रति लीटर और ₹1 प्रति 500 ​​मिली लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 9:05 PM
Amul Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने दिया आम आदमी को झटका, दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी
Amul Milk Price Hike: अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है

Amul Milk Price Hike: भारत के प्रमुख डेयरी ब्रांड 'मदर डेयरी' के बाद अब अमूल डेयरी ने भी दूध के दामों में इजाफा करने की घोषणा की है। अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। नई कीमतें कल यानी 1 मई 2025 से लागू होगी। अमूल ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माजा, अमूल ताजा और अमूल काउ मिल्क की कीमतों में संशोधन किया है। इससे एक दिन पहले मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी।

लोकप्रिय डेयरी ब्रांड अमूल का स्वामित्व रखने वाले गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बुधवार (30 अप्रैल) को यह घोषणा की। जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दूध उत्पादों के MRP (अधिकतम खुदरा मूल्य) में तीन-चार प्रतिशत बढ़ोतरी के बराबर होगी, जो औसत फूड इन्फ्लेशन से काफी कम है।

गुजरात के आणंद स्थित फेडरेशन अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का मार्केटिंग करता है। बयान के मुताबिक, इस वृद्धि के बाद गुजरात में अमूल गोल्ड दूध का आधा लीटर का पाउच 34 रुपये में मिलेगा। जबकि 'शक्ति' वेरिएंट का आधा लीटर का पाउच 31 रुपये में मिलेगा।

इससे पहले मंगलवार को प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने कच्चे माल पर बढ़ती लागत की आंशिक भरपाई के लिए दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी। मदर डेयरी अपने आउटलेट, दुकानदारों और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) बाजार में प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है। मदर डेयरी का दूध उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार सहित अन्य राज्यों में भी बेचा जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें