Amul Milk Price Hike: भारत के प्रमुख डेयरी ब्रांड 'मदर डेयरी' के बाद अब अमूल डेयरी ने भी दूध के दामों में इजाफा करने की घोषणा की है। अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। नई कीमतें कल यानी 1 मई 2025 से लागू होगी। अमूल ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माजा, अमूल ताजा और अमूल काउ मिल्क की कीमतों में संशोधन किया है। इससे एक दिन पहले मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की थी।