ATM कार्ड जब से चलन में आया है। लोगों को अब कैश के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, UPI पेमेंट के आ जाने से एटीएम कार्ड का चलन थोड़ा कम हो गया है। लेकिन जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। डिजिटल लेनदेन नहीं करते हैं। वो आज भी एटीएम से पैसे निकालकर ही काम करते हैं। अब तो डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। आज कल अकाउंट ओपन कराने में बैंक की ओर डेबिट कार्ड इश्यू कर दिया जाता है। हालांकि अकाउंट ओपन कराते समय आप अपनी जरूरत के हिसाब से कार्ड सेलेक्ट कर सकते हैं। लेकिन कई लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होती है।