Get App

Axis Bank ने किया MCLR रेट में इजाफा, ग्राहकों के लिए महंगे हो जाएंगे हर एक तरह के लोन

एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने फंड बेस्ड लेंडिग रेट यानी MCLR के मार्जिनल कॉस्ट में 0.5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। बैंक के इस फैसले के बाद ग्राहकों के लिए होम लोन, पर्सनल लोन और व्हीकल लोन समेत हर एक तरह के लोग महंगे हो जाएंगे। जिससे ग्राहकों की जेब पर महंगी EMI का बोझ भी बढ़ जाएगा। बता दें कि एमसीएलआर वह मिनिमम इंटरेस्ट रेट है जिस पर कोई बैंक किसी ग्राहक को उधार या लोन देता है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Aug 18, 2023 पर 6:17 PM
Axis Bank ने किया MCLR रेट में इजाफा, ग्राहकों के लिए महंगे हो जाएंगे हर एक तरह के लोन
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने फंड बेस्ड लेंडिग रेट यानी MCLR के मार्जिनल कॉस्ट में 0.5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है।

भारत के दिग्गज प्राइवेट बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। बैंक के ग्राहकों के लिए हर एक तरह के लोन महंगे हो गए हैं।  बैंक ने फंड बेस्ड लेंडिग रेट यानी MCLR के मार्जिनल कॉस्ट में 0.5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर दिया है। बैंक के इस फैसले के बाद ग्राहकों के लिए होम लोन, पर्सनल लोन और व्हीकल लोन समेत हर एक तरह के लोग महंगे हो जाएंगे। जिससे ग्राहकों की जेब पर महंगी EMI का बोझ भी बढ़ जाएगा। बता दें कि एमसीएलआर वह मिनिमम इंटरेस्ट रेट है जिस पर कोई बैंक किसी ग्राहक को उधार या लोन देता है।

क्या है Aixs Bank की नई MCLR रेट

एक्सिस बैंक (Axis Bank) की नई MCLR रेट अब 8.95 प्रतिशत से 9.30 प्रतिशत के बीच होंगी। ओवरनाइट और एक महीने की एमसीएलआर दरों को 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.95 प्रतिशत कर दिया गया है, जो पहले 8.90 प्रतिशत थी। इस बीच, तीन महीने और छह महीने के MCLR रेट को 9 प्रतिशत और 9.05 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.05 प्रतिशत और 9.10 प्रतिशत कर दिया गया है।

RBI ने लोन की EMI फ्लोटिंग रेट से तय करने के लिए डिटेल गाइडलाइंस जारी की, जानिए इसमें क्या कहा गया है

एक साल के लिए क्या है MCLR

सब समाचार

+ और भी पढ़ें