Balika Samridhi Yojana: देश में बेटियों के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है। ऐसे ही इन दिनों देश में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का अभियान मौजूदा केंद्र सरकार की ओर से लंबे समय से चलाया जा रहा है। इसके तहत देश की बेटियों को सुरक्षित रखने और उनकी शिक्षा को उचित रूप से जारी रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इन योजनाओं का मकसद है कि गरीब तबके की बेटियां अपना भविष्य उज्जज्वल कर सकें। उनकी शिक्षा पूरी हो सके। इसी कड़ी में आज हम आपको सरकार की एक बेहद ही महत्वाकांक्षी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana) है। इसकी शुरुआत साल 1997 में महिला और बाल विकास विभाग की ओर से की गई थी।