Get App

Balika Samridhi Yojana: बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्च उठाएगी सरकार, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Balika Samridhi Yojana: देश में बेटियों का भविष्य बेहतर करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की योजनाएं शामिल हैं। ऐसे ही भारत सरकार की ओर से बालिका समृद्धि योजना चलाई जा रही है। इसे साल 1997 में लॉन्च किया गया था। इसका फायदा BPL परिवार में जन्म लेनी वाली बेटियों को दिया जाता है

Jitendra Singhअपडेटेड Dec 13, 2023 पर 5:18 PM
Balika Samridhi Yojana: बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्च उठाएगी सरकार, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Balika Samridhi Yojana: देश में बेटियों के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है। ऐसे ही इन दिनों देश में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का अभियान मौजूदा केंद्र सरकार की ओर से लंबे समय से चलाया जा रहा है। इसके तहत देश की बेटियों को सुरक्षित रखने और उनकी शिक्षा को उचित रूप से जारी रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इन योजनाओं का मकसद है कि गरीब तबके की बेटियां अपना भविष्य उज्जज्वल कर सकें। उनकी शिक्षा पूरी हो सके। इसी कड़ी में आज हम आपको सरकार की एक बेहद ही महत्वाकांक्षी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana) है। इसकी शुरुआत साल 1997 में महिला और बाल विकास विभाग की ओर से की गई थी।

आज के समय देश भर में कई बेटियां सरकार की इस स्कीम का फयदा उठा रही हैं। बालिका समृद्धि योजना की शुरुआत खासतौर पर गरीबी रेखा से नीचे जीवन निर्वाह करने वाले लोगों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियों को केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है।

बालिका समृद्धि योजना में बेटियों को मिलती है आर्थिक मदद

इस योजना के तहत बच्चियों के जन्म के प्रति परिवार और समाज के रवैये को बदलना है। बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है। इस कारण पहली कक्षा से ही बच्चियों को योजना के तहत स्कॉलरशिप दी जाती है। जब तक बालिका कानूनी रूप से बालिग नहीं हो जाती है। तब तक उसका पालन-पोषण करना है। इस योजना में बेटी के जन्म के समय उसकी मां को 500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है। अगर आपके घर पर बेटी का जन्म हुआ है और आप इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में आपको कुछ बातों के बारे में जानना जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें