Bank Holidays in June 2022: जून का महीना शुरू हो चुका है। जून के बचे हुए दिनों में 9 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। जून के महीने में त्योहारों, जयंती, खास दिवस और साप्ताहिक छुट्टी के कारण बैंक की छुट्टी रहेगी। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट..
Bank Holidays in June 2022: जून का महीना शुरू हो चुका है। जून के बचे हुए दिनों में 9 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। जून के महीने में त्योहारों, जयंती, खास दिवस और साप्ताहिक छुट्टी के कारण बैंक की छुट्टी रहेगी। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट..
जून 2022 में अब इतने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं..
11 जून- दूसरा शनिवार
12 जून- रविवार
14 जून- पहिली राजा/संत गुरु कबीर की जयंती- ओडिशा,हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में बंद रहेंगे बैंक। अवकाश
15 जून- राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन - ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
19 जून- रविवार
22 जून- खारची पूजा- केवल त्रिपुरा में बंद रहेंगे बैंक।
25 जून- चौथा शनिवार
26 जून- रविवार
30 जून- गुरुवार, रेमना नी- केवल मिजोरम में बंद रहेंगे बैंक।
ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं काम
छुट्टियों के दौरान ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग, फोन बैंकिंग, यूपीआई के जरिए काम निपटा सकते हैं। अगर आपको बैंक ब्रांच जाकर काम निपटाना है तो बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरूर चेक कर लें। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है जिसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है। इस कैलेंडर में उन बैंकों के बारे में बताया गया है जिनमें बैंक ब्रांच राज्यों में विशेष तारीखों पर बंद रहेंगे
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।