Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) अपने ग्राहको के लिए खास एफडी स्कीम लेकर आया है। बैंक की स्पेशल FD का नाम अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट स्कीम (Earth Green Term Deposit) है। बैंक ऑफ बड़ौदा की इस स्कीम का मकसद पैसा खास योजनाओं के लिए पैसा जुटाना है। BOB ये पैसा एनवायरमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट में लगाया है। खास बात है कि बैंक ऑफ बड़ौदा इस खास एफडी पर 7.15% का सालाना ब्याज दे रहा है।