Berojgari Bhatta: देश में बेरोजगारी एक सबसे बड़ी समस्या उभरकर सामने आई है। कई राज्यों में न जाने कितने पढ़े लिखे लोग रोजगार की तलाश में मारे-मारे भटक रहे हैं। कुछ राज्य सरकारों ने बेरोजगारों की सुध भी ली है। उन्हें बेरोजागरी भत्ता मुहैया करा रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली जैसे तमाम राज्य अपने यहां युवकों को बेरोजगारी भत्ता मुहैया करा रहे हैं। ऐसे ही अगर आप बिहार में रहते हैं। शिक्षित हैं और बेरोजगार हैं तो राज्य के सीएम नीतीश कुमार सरकार से बेरोजागरी भत्ता हासिल कर सकते हैं।