Get App

BH-Series: क्या भारत नंबर से गाड़ी लेने में होगा फायदा? जानिए क्या है ये नंबर और किसे मिलता है

BH-Series: अगर आपको एक राज्य से दूसरे राज्य में रहना है तो वाहन साथ ले जाने पर उसका रजिस्ट्रेशन नंबर बदलना पड़ता है। इस झंझट से मुक्ति के लिए भारत सीरीज के नंबर शुरू किए गए हैं। ऐसे में BH नंबर प्लेट लेने से किसी भी राज्य में जाने पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं बदलना होगा। इस सीरीज के नंबर प्लेट 21,22,23 जैसे अंकों के साथ शुरू होते हैं

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Nov 09, 2023 पर 11:10 AM
BH-Series: क्या भारत नंबर से गाड़ी लेने में होगा फायदा? जानिए क्या है ये नंबर और किसे मिलता है
BH-Series: भारत सीरीज एक खास तरह का रजिस्ट्रेशन होता है।

BH-Series: अगर आप भी किसी ऐसे इलाके में रहते हैं। जहां आपको 2 या उससे अधिक राज्यों में सफर करना पड़ता है या आप ट्रांसफरेबल जॉब में हैं, जहां आपको एक राज्य से दूसरे राज्य में हर दो-तीन साल के बाद जाना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में आपके लिए BH रजिस्ट्रेशन वाला नंबर प्लेट काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। मौजूदा समय में जो नंबर प्लेट जारी किए जाते हैं। वो राज्यों के आधार पर रजिस्ट्रेशन कर नंबर अलॉट किए जाते हैं। लेकिन अब आप चाहें तो BH-Series की नंबर प्लेट लेकर इस झंझट से बच सकते हैं।

BH सीरीज की शुरुआत देश के रक्षा कर्मी, केंद्र और राज्य सरकारों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSUs) के कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया है। इसके साथ ही निजी कंपनियों के कर्मचारी भी इस सीरीज को ले सकते हैं। जिनके ऑफिस कम से कम चार राज्यों में हैं। इस नंबर वाली कारों को किसी भी राज्य में बिना रोक-टोक कितने भी समय के लिए लेकर जा सकते हैं।

जानिए क्या होता है भारत सीरीज वाला नंबर प्लेट

भारत सीरीज एक खास तरह का रजिस्ट्रेशन होता है। यह वन नेशन, वन राशन कार्ड की तरह वन नेशन, वन नंबर प्लेट हैं। इस सीरीज वाली गाड़ियों के नंबर प्लेट 21,22,23 जैसे अंकों के साथ शुरू होते हैं। इससे यह पता चलता है कि गाड़ी का किस साल में रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसके बाद राज्यों के कोड की जगह BH लिखा रहता है। यह नंबर पूरे देश में मान्य है। BH-सीरीज रजिस्ट्रेशन मार्क YY BH #### XX के फॉर्मेट में होता है। जिसमें पहले दो नंबर (YY) रजिस्ट्रेशन के साल के लिए लिखा जाता है। इसके बाद BH भारत सीरीज के लिए कोड है (####), जो चार अंकों की संख्या होती है। अंत के दो अक्षर (XX)दो अक्षर होते हैं। इस तरह गाड़ियों में लगे इस नंबर प्लेट से BH-सीरीज वाले वाहनों की पहचाना जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें